400 सीटे आ नहीं रही ,बल्कि जा रही है : अखिलेश , केजरीवाल की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
400 पार के नारे पर अखिलेश और केजरीवाल के अलग-अलग सुर
खबरी प्रशाद दिल्ली प्रेरणा ढिंगरा
सीएम अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करी। मीडिया से की ढेर सारी बातें। बीजेपी के 400 पार के नारे पर भी करी टिप्पणी। मतदाताओं से वोट की अपील करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई थी।
आपको बता दे की लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं । हर एक पार्टी जोर-शोरों से जीत की तैयारी में लगी हुई है। ऐसे में लखनऊ के अंदर गुरुवार यानी 16 मई को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करके वोटर से मतदान की अपील करी थी। इस दौरान जब उन दोनों से बीजेपी के 400 पार नारे पर सवाल पूछा गया तब अखिलेश और केजरीवाल की राय अलग निकली। करीब सुबह 10:00 बजे यह प्रेस कॉन्फ्रेंस स्टार्ट हुई और 45 मिनट तक चली।
जानिए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान
क्या-क्या बातें हुई
अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि “भारतीय जनता पार्टी अगर इस लोकसभा चुनाव में जीत गई, तो वह योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटा देंगे। उन्होंने कहा कि “मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद यूपी के सीएम योगी को हटा दिया जाएगा। योगी को हटाने की बात पर बीजेपी के किसी नेता ने कोई बयान नहीं दिया है। योगी जी का हटना अब तय है। अगर यह लोग जीत गए तो दो से तीन महीने में योगी को मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे। योगी आदित्यनाथ ही इनके लिए कांटा बन सकते हैं इसलिए अब उन्हें भी हटाने की तैयारी है।”
अखिलेश ने कहा 400 सीटे आ नहीं रही बल्कि जा रही है
भाजपा का कहना है कि इस बार में 400 पार सीटे ले जाएंगे और दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने कहा कि 400 सीटे बीजेपी के खाते में आएंगी नहीं बल्कि बीजेपी के खाते से जाएगी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि “देश का जो माहौल है, चार चरणों में BJP चारों खाने चित्त हो गई है। बीजेपी जो 400 पार का नारा दे रही थी कि उसकी 143 सीटों से कम आ रही हैं। 543 सीटों में से 400 घटा दो तो 143 सीटें बचती है और वो 143 सीटें ही देख रही है. देश की जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी।”
अमित शाह बनेंगे वारिस
अरविंद केजरीवाल से जब यह सवाल पूछा गया कि अगर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव जीत जाती है, तो अगले प्रधानमंत्री कौन बनेंगे? इस पर केजरीवाल ने जवाब दिया कि “जब मैं यह कहा है कि मोदी 75 साल की उम्र में इस्तीफा देंगे क्योंकि उन्होंने ही यह नियम बनाया है। अमित शाह और भाजपा नेताओं के बयान आए, कहा कि वह आगे भी प्रधानमंत्री रहेंगे। मोदी अभी रिटायर नहीं होंगे लेकिन क्या पीएम मोदी ने है बात खुद कही? पीएम मोदी ने यह तय कर लिया है कि अमित शाह को वह वारिश बनाएंगे।”
“वह दो-तीन साल से लगे हैं इसमें जो नेता बाधा बन सकता है, उन्हें हटा दिया गया। जैसे शिवराज सिंह। अब एक ही शख्स बच्चे हैं जो पीएम मोदी की राह का कांटा बन सकते हैं, वह है योगी आदित्यनाथ। उन्हें हटाने का मन बना लिया है।”
400 सीटों के सवाल पर अखिलेश और केजरीवाल के अलग-अलग आंकड़े
एक ही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सपा नेता अखिलेश और सीएम अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी भाजपा को लेकर अलग दिखी। एक तरफ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “आप हिसाब लगा लीजिए। हरियाणा, दिल्ली में बीजेपी की सीटें घट रही हैं। पंजाब में मुझे नहीं लगता कि उनको कोई सीट मिल रही है। कर्नाटक में उनकी कम हो रही हैं। महाराष्ट्र में कम हो रही हैं और बंगाल में कम हो रही हैं। यूपी में कम हो रही हैं और बिहार में भी। झारखंड और राजस्थान में भी कम हो रही हैं तो इनकी सीटें आ कहां रही हैं। इनकी 220 की सीटें आ रही हैं।”
तो वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने अपना हिसाब बताते हुए कहा कि “करोड़ की जनता इस बार इन्हें (भाजपा) 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में ये 99 सीटों के खेल में उलझ जाएंगे, यहां उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा”
अखिलेश ने यह भी कहा कि बीजेपी चारों खाने चित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि “चारों खाने चित्त हो चुकी है। उसके आसुंओं की नदी उफान पर है।बीजेपी जो 400 पार का नारा दे रही थी, उसे इसकी हकीकत चार चरणों बाद नजर आ रही थी। बीजेपी को 143 सीटें मिलने वाली हैं, क्यों बीजेपी 400 पार का नारा देखकर खुद यह बात कह रही है। लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 400 पार सिर्फ 143 सीटें ही बनती हैं। 140 करोड़ की जनता इस बार इनको 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी। बीजेपी यूपी, दिल्ली और पंजाब की 99 सीटों के खेल में ही फुस्स हो जाएगी।”
इसका मतलब दोनों की सोच में तकरीबन 80 सीटों का फर्क नजर आया।
अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल को लेकर चुप्पी बनाए रखी
जब लगातार अरविंद केजरीवाल से आप सांसद स्वाति मालीवाल से संबंधित सवाल पूछे जाने लगे तो अखिलेश यादव ने माइक अपनी तरफ घूमा लिया। हालांकि, प्रेस कांफ्रेंस के अलावा भी अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट पर कोई जवाब नहीं दिया है। लेकिन, अरविंद केजरीवाल जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए लखनऊ गए तब उनकी कार मैं विभव कुमार को देखा गया। स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल के पीएफ विभव कुमार का नाम उछला है।
इस लोक सभा चुनाव में जहां एक तरफ भाजपा 400 सीटो सपने देख रहे हैं, तो वही लगातार विपक्ष पार्टी की भविष्यवाणी बीजेपी के लिए 150 से 280 सीटों तक रही है। राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने तो साफ दावा किया है कि 280 सीटों से अधिक भारतीय जनता पार्टी को नहीं मिलने वाली। अब भविष्य वाणी सच साबित होती है या बीजेपी के सपने ! यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!