पार्टी कोई ,विचारधारा कोई , बस छोड़कर आओ,भाजपा का टिकट पाओ
बस शर्त सिर्फ एक; खिलाड़ी मैच जिताऊ हो
भाजपा का मिशन 370
नई दिल्ली रीतेश माहेश्वरी
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का टारगेट बड़ा है। तो उसके लिए काम भी बड़ा करना पड़ रहा है। काम भी कुछ ऐसा कि शायद पहले कभी भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के इतिहास में नहीं हुआ होगा। टारगेट है अबकी बार 370 पार। जब टारगेट बड़ा है तो उसके लिए टीम भी ऐसी तैयार करनी पड़ेगी जो मैच जिताऊ हो। इसीलिए मिशन 370 पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने टिकट वितरण के लिए नया फार्मूला खोज निकाला है और फार्मूले का नाम है मैच जीतने वाला कैंडिडेट अगर है तो टिकट मिलेगा ही, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो या किसी भी विचारधारा का हो इससे कोई मतलब नहीं कि वह किस पार्टी का है किस विचारधारा का है। टिकट के लिए शर्त सिर्फ एक ही है, मैंच जिताऊ कैंडिडेट।
संभवतह बीजेपी मे पहली बार ऐसा विपरीत विचारधारा वाले लोगों को भाजपा ज्वाइन करते ही आधे घंटे में मिल रही टिकट
भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हो रहा है कि विपरीत विचारधारा वाले लोगों को भारतीय जनता पार्टी का फटका पहनते ही आधे से एक घंटे के अंदर ही लोकसभा चुनाव वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का कंफर्म टिकट मिल रहा है। ना कोई वेटिंग, ना कोई आरएसी, सीधा कंफर्म टिकट। ऐसी स्थिति में विपरीत विचारधारा वाली पार्टियां परेशान है कि आखिर अपने मैच जिताऊ उम्मीदवारों को बचाए तो कैसे बचाएं। अब तक तो होता यह था कि मैच जीतने के बाद पार्टियों को अपने सांसदों को या विधायकों को भारतीय जनता पार्टी से बचाने के लिए दूसरे राज्यों में मेहमाननवाजी के लिए भेजना पड़ता था। मगर इस बार स्थिति दूसरी है। कहा जाए तो खिलाड़ियों को पहले ही किडनैप कर लिया जा रहा है और वह भी कैमरे के सामने डंके की चोट पर और कोई चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा।
भाजपाई उम्मीदवार लोकसभा वंदे भारत कंफर्म सीट के लिए परेशान
लोकसभा चुनाव की 370 सीट की गारंटी वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए भाजपा के वेटिंग यार्ड में बैठे हुए यात्री परेशान है कि आखिर हमारा नंबर आएगा या हम वेटिंग यार्ड में ही बैठे रह जाएंगे और बिना ट्रेन का अनाउंसमेंट हुए ही ट्रेन स्टेशन पर आएगी और चली भी जाएगी और पता भी नहीं चलेगा। ऐसे ही एक नेता ने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए कहा 370 सीट वाली गारंटीड इस ट्रेन में क्या बीजेपी वाले नेताओं को कंफर्म टिकट नहीं मिलेगा इस बार। क्योंकि जैसे ही भाजपा की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होती है तो निगाहें उम्मीदवारों की इस तरफ लग जाती है और पता चलता है कि इस बार भी नंबर नहीं आया। मलाई का कटोरा किसी और के हाथ लग गया।
किस-किस विरोधी यात्री की लोकसभा 370 गारंटी वाली वंदे भारत की टिकट हुई कंफर्म
लोकसभा चुनाव वाली वंदे भारत में आश्चर्यजनक तरीके से जिन-जिन लोगों के टिकट कंफर्म हो रहे हैं और जिस स्टेशन के टिकट कंफर्म हो रहे हैं उस स्टेशन के वेटिंग यात्री हैरान परेशान घूमते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में सबसे ज्यादा हैरान करने वाले एक नाम आपकी जानकारी के लिए जैसे हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से सांसद नवीन जिंदल को भाजपा जंक्शन पर आने के आधे घंटे के अंदर ही कंफर्म टिकट मिल गई। ऐसे ही एक नहीं दर्जनों नाम अब भाजपा की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं जिनकी पिछली विचारधारा कभी भी भाजपा की रही ही नहीं मगर लोकसभा चुनाव 2024 की वंदे भारत एक्सप्रेस में उन्हें टिकट बीजेपी से ही मिल गया।
अभी तो और विरोधी यात्रियों की टिकट हो सकती है कंफर्म
अभी लोकसभा चुनाव वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में जितनी सीट खाली रह गई है उनमें भी विरोधी खेमे से आए हुए कुछ और लोगों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बीते कल ही पंजाब में कांग्रेस छोड़कर आए रवनीत बिट्टू को भारतीय जनता पार्टी की टिकट मिलने के साथ ही कयास लगाए जाने लगे हैं कि रवनीत बिट्टू की टिकट कंफर्म हो चुकी है बस सिर्फ चार्ट लगना बाकी है ।
यह नई भाजपा है !!
राजनीतिक पंडित ना तो इस तरह की बात से हैरान है ना ही चिंता में है क्योंकि उनका मानना है कि यह नई भारतीय जनता पार्टी है जो सिर्फ मोदी शाह के नाम से चलती है। उनका मानना है कि लोकसभा के चुनाव में बीजेपी की तरफ से जो नारे जारी किए जा रहे है उनमें ज्यादातर में भी सिर्फ और सिर्फ मोदी का ही नाम इस्तेमाल किया जा रहा है ना कि भारतीय जनता पार्टी का। तो अगर विपरीत विचारधारा वाले लोगों को टिकट मिल भी रही है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है। आज की तारीख में बिना मोदी शाह की अनुमति के यह संभव नहीं है ।
अब यह तो 4 जून को ही पता चलेगा कि मोदी की गारंटी वाली 370 सीटों वाली इस बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में अंतिम स्टेशन पहुंचने तक कितने यात्री बैठे रह जाएंगे और कितने बीच रास्ते में ही उतर जाएंगे । तो करिए इंतजार 4 जून का , और उन यात्रियों के लिए शुभकामनाएं जो अभी भी भाजपा जंक्शन के वेटिंग यार्ड में बैठे 370 सीट वाली गारंटी वंदे भारत की कंफर्म टिकट का इंतजार कर रहे हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!