नौकर द्वारा घर से करोड़ रुपए के डायमंड आभूषण चोरी करने वाले मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल,14 दिसम्बर : जिला पुलिस करनाल के बर्गलरी स्टाफ द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है। बर्गलरी स्टाफ इंचार्ज एसआई हिम्मत सिंह के नेतृत्व में टीम को नौकर द्वारा करोड़ रुपए के डायमंड आभूषण चोरी करने के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस संबंध में दिनाक 26 अक्टूबर को शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार वासी हाउस नंबर 645, सेक्टर 7 करनाल ने शिकायत दी थी कि वारदात होने से करीब पांच दिन पहले घर में नौकर की जरूरत होने पर किसी जानकार से बात करके सूरज एजेंसी के माध्यम से उसने बिहार के रहने वाले चलित्र नाम के व्यक्ति को नौकर के तौर पर अपने घर पर रखा था। उस समय आरोपी नौकर चलित्र घर में विनोद नाम से आया था। शिकायतकर्ता जितेंद्र का कुंजपुरा रोड पर राज ज्वैल्स के नाम से ज्वैलरी का कारोबार है। रोजाना की तरह रात को शोरूम बंद करके अपने घर पर आकर हम सो गए। शिकायतकर्ता का बेटा चिराग भी अपने कमरे में अपना ब्रेसलेट, अंगूठी और घड़ी उतारकर अलमारी में रख कर सो गया था। जब चिराग सुबह 11 बजे उठा तो उसे अलमारी में अपनी ज्वैलरी नहीं मिली। शिकायतकर्ता और उसके बेटे ने जब घर में अपने नौकर को देखा तो वह कही नही मिला। इससे उनको नौकर पर शक हो गया और उन्होंने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर अपने नौकर की तलाश की पर वह नहीं मिला। घर से डायमंड ब्रैसलेट कीमत करीब पन्द्रह लाख, डायमंड अंगूठी कीमत करीब अस्सी लाख और घड़ी करीब दो लाख कुल करीब 97 लाख की चोरी होने पर शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर 32,33 में दिनाक 26 अक्टूबर को आईपीसी की धारा 381, 454 के तहत मुकदमा नंबर 595 दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक करनाल द्वारा मुकदमा की तफ्तीश इंचार्ज एसआई हिम्मत सिंह बर्गलरी स्टाफ को सौंपी गई। टीम द्वारा एसआई हिम्मत सिंह की अध्यक्षता में 06 दिसंबर को दो आरोपी चलित्र मुखिया पुत्र श्रीलाल मुखिया निवासी गांव कदमाहा थाना नदिया जिला सुपौल बिहार हाल ब्रिटेनिया चौंक सुकरपुर कॉलोनी दिल्ली और आरोपी मोहम्मद जाहिर पुत्र मोहम्मद गुलशेर निवासी धौसही थाना फुलपरास जिला मधुबनी बिहार हाल ब्रिटेनिया चौंक सुकरपुर कॉलोनी दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को 7 दिसंबर को पेश न्यायालय करके मुकदमे में बरामदगी के लिए दस दिन का रिमांड हासिल किया गया था। जोकि दौराने रिमांड आरोपी चलित्र और मोहम्मद जाहिर की निशानदेही पर चोरीशुदा डायमंड ब्रैसलेट और डायमंड अंगूठी बरामद की गई। और आरोपियों की ही शिनाख्त पर दिनाक 13 दिसंबर को कासिंद्र पासवान पुत्र कुकरू पासवान निवासी गांव जगतपुर थाना फुलपरास जिला मधुबनी बिहार हाल हाउस नंबर 1180, गली नंबर 15, पटेल नगर गुरुग्राम को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। आरोपी कासिंद्र के कब्जे चोरीशुदा घड़ी बरामद की गई। पुछताछ में पाया गया कि आरोपी चलित्र आभूषण चोरीं के बाद अपने दोनों आरोपियों दोस्तों के पास दिल्ली गया था। तीनों आरोपियों ने मिलीभक्त करके ही वारदात को अंजाम दिया था। और तीनों आरोपी जल्दी अमीर बनने के लिए यह गैंग चलाकर वारदातों को अंजाम देते है। आरोपियों के विरुद्ध दिल्ली में भी करीब चार मुकदमे दर्ज है । और उन मुकदमों में तीनों आरोपी जेल में भी रह चुके है। तीनों आरोपियों को आज न्यायलय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!