25 करोड रुपए लो और हमारी तरफ आ जाओ : दिल्ली की राजनीति में केजरीवाल के बयान से उबाल
27 जनवरी की सुबह-सुबह केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट करके दिल्ली की राजनीति में उबाल ला दिया है । केजरीवाल ने अपनी ट्वीट में लिखा की दिल्ली सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है । दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार के 21 विधायको से बातचीत हो चुकी है । मगर हमारी जानकारी के अनुसार सिर्फ सात विधायकों को 25 करोड रुपए ऑफर किए गए हैं मगर वह सभी ईमानदार हैं और सभी हमारे साथ हैं ऐसा लगता है कि मुझे शराब घोटाला में गिरफ्तार करने के लिए नहीं दिल्ली सरकार को गिराने के लिए मुझे गिरफ्तार करने की प्लानिंग है । हालांकि केजरीवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर यह सब कुछ लिखा है मगर इसमें उन्होंने ने किसी का नाम तो नहीं लिखा । मगर सीधे तौर पर समझा जा सकता है कि उनका इशारा भारतीय जनता पार्टी की तरफ ही है ।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केजरीवाल ने जो कुछ लिखा वह लिखा जा रहा है ।
पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLAs को संपर्क कर कहा है – “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लेंगे। उसके बाद MLAs को तोड़ेंगे। 21 MLAs से बात हो गयी है। औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।”
हालाँकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 MLAs से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने अभी तक 7 MLAs को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया।
इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जाँच के लिए मुझे गिरफ़्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए। लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी MLA भी मज़बूती से साथ हैं। इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे।
ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं। इनकी पैदा की गयी तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं। दिल्ली की जनता “आप” से बेइंतहा प्यार करती है। इसलिए चुनावों में “आप” को हराना इनके बस की बात नहीं। तो एक फ़र्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ़्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!