2047 का आधा भारत नग्न भारत होगा : सोशल मीडिया का कड़वा सच
फ्री का मुजरा देखना हो तो लॉगिन कीजिए सोशलमीडिया
अश्लीलता का अड्डा बन रहा सोशल मीडिया
अगर 2047 का भारत विकसित भारत होगा ,तो 2047 का आधा भारत नग्न भी होगा
रीतेश माहेश्वरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 में जब भारत आजादी की 100 वीं वर्षगांठ मना रहा हो तब वह विकसित भारत हो ना कि विकासशील भारत हो । पर आजादी के 100 वी वर्षगांठ पर भारत विकसित होगा या नहीं होगा यह कहना बहुत मुश्किल काम है पर 1947 के मुकाबले 2047 में भारत नग्न जरूर होगा इस बात की गारंटी पूरी तरीके से धीरे-धीरे सोशल मीडिया करवाता जा रहा है ।
बात आपको पढ़ने में कड़वी लगेगी लेकिन सच यही है जिस तरीके के वीडियो सोशल मीडिया खास तौर से इंस्टाग्राम पर और फेसबुक पर दिखाई पड़ रहे हैं यह कहीं ना कहीं भारतीय समाज और संस्कार दोनों ही नीचे जाते हुए दिखाई पड रहे हैं । नई जनरेशन को छोड़ दे तो पुरानी जेनरेशन इस बात को अच्छे तरीके से जानती है कि भारतीय संस्कृति क्या है और किस तरीके से भारतीय संस्कृति में सामाजिक ताना-बाना बुना जाता है । पर नई संस्कृति में अब सोशल मीडिया जिंदगी में शामिल हो गया है । और पिछले कुछ समय से इस पर ऐसे ऐसे वीडियो दिखाई पड़ते हैं जो परिवार के साथ बैठकर देखना मुश्किल होते हैं । लोग तो सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो को टैग कर यह भी लिखने लगे हैं कि फ्री का मुजरा देख लीजिए । मुजरा से तात्पर्य है कि पुराने जमाने में जब राजे रजवाड़ा को अपना कोई शौक पूरा करना होता था तो उनके दरबार में कुछ महिलाएं नृत्य करती थी , उसी को मुजरा कहा जाता था परंतु उस समय यह पर्दे में होता था और विकसित भारत में यह हमारे और आपके घरों में होगा जिसकी झलक सोशल मीडिया पर अभी से नजर आने लगी है ।
बीते दो दिनों से सोशल मीडिया खासतौर से इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे वीडियो आए हैं जिनको बनाने वालों को बिल्कुल भी शर्म महसूस नहीं हुई एक वीडियो तो ऐसा है जिसमें एक लड़की एक पतली सी साड़ी का की आड़ लेकर पूरी तरीके से नग्न होकर नृत्य कर रही है मात्र कुछ हजार व्यू पाने के लिए ऐसे ऐसे वीडियो डाले जा रहे हैं जो कहीं ना कहीं भविष्य में हमारे और आपके घरों में पहुंचने वाले हैं । कहने को तो हर आदमी इन वीडियो को देखने के बाद इनकी आलोचना करता है पर विरोध कोई नहीं कर रहा । कड़वा सच यह भी है की हर आदमी चाहता है कि ऐसे वीडियो दिखाई पड़ते रहे पर हमारे घर के बच्चे संस्कारवान बने रहे । यह बिल्कुल वैसे ही है जैसे देश को भगत सिंह तो चाहिए पर मेरे पड़ोसी का बच्चा भगत सिंह बने मेरा बच्चा नहीं । अब ऐसा कैसे हो सकता है कि समाज में लोग दूसरे के बच्चे को तो नग्न देखना चाहते हैं , और खुद के लिए चाहते हैं कि आपके बच्चे संस्कारवान बने रहे । पैसा कैसे संभाले क्योंक बच्चे भी वही देख रहे हैं जो आप देख रहे हैं । सोशल मीडिया सबके लिए खुला हुआ है कहीं पर किसी के लिए कोई पाबंदी नहीं है कोई भी कहीं पर भी किसी भी वीडियो को देख सकता है टैग कर सकता है शेयर भी कर सकता है ।
तो आइए 2025 की शुरुआत में सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो के विरोध के एक साथ मिलकर स्वर उठाएं , और सरकार से मांग करें कि सोशल मीडिया का उपयोग या तो पूरी तरीके से भारत में बंद कर दिया जाए या फिर जिस तरीके से भारतीय संस्कार विहीन वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं इन पर बैन लगाया जाए । वरना यह निश्चित है कि 2047 में भारत विकसित हो या ना हो पर आधा भारत नग्न जरूर होगा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!