2000 से ज्यादा लोग प्रयागराज में ढूंढ रहे हैं अपनों को , पर…….
कोई बेटा कोई बेटी कोई मन को खोज रहा
प्रयागराज के जिम्मेदार अधिकारी मीडिया चैनल पर कह रहे हैं कि अगर कोई हादसा हुआ ही नहीं तो बताएं कैसे
सोशल मीडिया पर वीडियो योगी के प्रशासन के झूठ की गवाही दे रहे
प्रयागराज
मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में हुई भगदड़ के बाद लगभग 2000 से ज्यादा लोग प्रयागराज में अपनों को खोज रहे हैं । यह आंकड़ा वह है जो खोया पाया केंद्र पर गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे तक का है । और सरकार का कहना है की मौत सिर्फ और सिर्फ 30 हुई है यह भी आधिकारिक बयान खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिया गया है और वह भी घटना के 17 घंटे बीत जाने के बाद ।
सच क्या है इस बयान से और खोया पाया केंद्र पर लापता हुए लोगों की सूची से जनता खुश समझ सकती है कि आखिरकार सच है क्या ?
शंकराचार्य अलग योगी सरकार से नाराज है खुद बृहस्पतिवार को अभी मुक्तेश्वर सरस्वती ने टीवी चैनल एबीपी न्यूज़ को दिए हुए 14 मिनट के इंटरव्यू में योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है । शंकराचार्य का कहना है कि योगी सरकार ने आम जनता तो छोड़ो शंकराचार्य से झूठ बोल दिया । ऐसे में उनकी खुद की विशेषता कटघरे में खड़ी हो गई है ।
लगातार मिल क्षेत्र में अग्निकांड हो रहे हैं पर प्रशासन हर अग्निकांड पर पर्दा डालता जा रहा है ।
शुक्रवार को एक बार फिर मेला क्षेत्र में अग्निकांड हुआ जिसमें 15 से 20 टेंट जलकर राख हो गए । ऊपर से उत्तर प्रदेश भाजपा का कहना है कि यह टेंट नाजायज लगे हुए थे । सवाल इस बात का है कि इतना बड़ा मेला क्षेत्र में अगर 20 स्टंट नाजायज लगे तो आखिरकार किसी की निकाह गई तो क्यों नहीं गई । और किस-किस से पर यह टेंट लगाए गए थे यह भी एक जांच का विषय है जैसा उत्तर प्रदेश भाजपा ने कहा है और यह कथन उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है ।
सवाल कई है पर जवाब देने वाला शायद ही कोई हो ।
जो लोग गायब है उनके घर वाले उनको कुछ दिन तक ढूंढेंगी उसके बाद में आंसू गिरते हुए प्रयागराज से वापस अपने घर चले जाएंगे और उनको कुंभ का खोया हुआ मानकर उनका अंतिम संस्कार कर देंगे यही सच है ।
शंकराचार्य ने तो कह ही दिया है कि जब क्षमता नहीं थी 40 करोड लोगों को बुलाने की तो फिर बुलाया क्यों ? और सवाल भी यही है पहले तो ढोल पीटा 144 साल 144 साल 144 साल और जिस दिन 144 साल का कुंभ नहाने के लिए जब लोग देश दुनिया से पहुंचे थे तब कहा गया कि आप जहां पर हैं वहीं पर स्नान कर ले वही कुंभ है । इसका मतलब कि देश दुनिया को बेवकूफ बनाया गया । जब हर जगह पर कुंभ था ही तो फिर इतना ढोल क्यों पीटा गया ।
इन सारे सवालों के जवाब जनता जानती है जनता अपने आप सवाल करेगी अपने आप जवाब देगी ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!