इलेक्शन कमिशन में 2 चुनाव आयुक्त के नाम फाइनल
केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के सुखवीर संधू का चुनाव आयुक्त के लिए चयन।
नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है की केरल के पूर्व आईएएस ज्ञानेश कुमार और बी संधू नए चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं। अधीर रंजन ने चयन समिति के सदस्य होने के नाते अपनी असहमति जताई है।
चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की हाई लेवल कमिटी की बैठक के बाद बोले अधीर रंजन चौधरी..
जिस समिति में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को रहना चाहिए था, उनको नही रखा गया। सरकार की तरफ से पीएम के अलावा, अमित शाह जी, मैं और कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल शामिल हुए। मैंने मीटिंग से पहले कहा की एक शॉर्टलिस्ट मांगा वो नही मिला। मुझे जो सूची मिली उसमे 212 लोगों का नाम था। कल मुझे 6 नाम दिया गया। इतने कम समय में मैं कैसे किसी के बारे में राय बनाता। इस समिति में बहुमत सरकार के पक्ष में था। आज दो लोगों का चयन हुआ…
- बलविंदर संधू
- ज्ञानेश कुमार
पहले से पाता था सरकार जो चाहेगी उसको बनाएगी। इसलिए मैंने डीसेंट नोट दे दिया और कहा कि मैं सहमत नहीं हूं।
लोकसभा चुनाव के पहले इलेक्शन कमिशन में तीन चुनाव आयुक्त में से दो चुनाव आयुक्त के नाम फाइनल हो चुके हैं हालांकि अभी उनके नाम का ऐलान नहीं हुआ है । इस बात की जानकारी राज्यसभा से विपक्ष के नेता अभिरंजन ने पत्रकारों से बात करते हुए दी । हालांकि उन्होंने कहा कि यह सब कुछ सोचा समझा है और मैं इस प्रक्रिया का विरोध करता हूं इस प्रक्रिया के अंदर मुख्य न्यायाधीश का होना जरूरी था । आपको यह भी बता दे कि भारत के चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा दो और चुनाव आयुक्त होते हैं । एक चुनाव आयुक्त अनूप चंद पांडे फरवरी में रिटायर हो गए थे और दूसरे अरुण गोयल ने 8 मार्च को इस्तीफा दे दिया था ।
राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद होगी नियुक्ति
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद फाइनल किए गए नाम की नियुक्ति की जाएगी ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!