घर में घुसकर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल,18 दिसम्बर: जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में चोरों की धर पकड़ का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना तरावड़ी की टीम द्वारा मुख्य सिपाही विनोद की अध्यक्षता में आरोपी कुलदीप संधू पुत्र दरबारा सिंह और सुनील पुत्र रमेश वासियान रमाना रमानी को बस स्टैंड रमाना रमानी से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरीशुदा एक मोबाइल मार्का ओप्पो और कान की बालियां बरामद की गई। जांच में पाया गया की दोनों आरोपियों ने शिकायकर्ता गुरजीत कौर वासी रमाना रमानी के घर में घुसकर 3 दिसंबर की रात को एक मोबाइल मार्का ओप्पो, सोने की बालियां और दो हजार नगद रुपए चोरी कर वारदात को अंजाम दिया था। जिस संबंध में नामालुम आरोपी के खिलाफ थाना तरावड़ी में आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत मुकदमा नंबर 541 दर्ज किया गया था। मामले की आगामी तफ्तीश में आरोपियों से पूछताछ में पाया गया कि दोनों आरोपियों ने नशापूर्ति के लिए इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपी अत्यधिक नशा करने के आदी है। दोनों के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़ा के तहत मुकदमा दर्ज है। दोनों को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ReplyForward
|
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!