वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बने 19 लाख नए बीपीएल कार्ड
घरौंडा में 12 हजार 500 नए बीपीएल परिवारों की हुई पहचान : विधायक कल्याण
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से हर गांव में सैंकड़ों गरीब व पात्र परिवारों को केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। किसी को उज्ज्वला गैस कनैक्शन किसी को पेंशन प्रमाण पत्र, किसी गरीब को आयुष्मान कार्ड तो किसी को स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं का फायदा मिला है। आज गरीबों के लिए चलाई गई योजनाओं पर गरीबों का ही हक है, जबकि पूर्व की सरकारों में अमीर परिवारों को भी बीपीएल कार्ड दिए जाते थे। विधायक सोमवार को घरौंडा विधानसभा के गांव मोहिदिनपुर और शेखपुरा जागीर में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान गांव शेखपुरा जागीर में ग्रामीणों द्वारा विधायक कल्याण को लड्डुओं के साथ तौला गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश कश्यप ने मोहिदीनपुर के ग्रामीणों को विकसित भारत बनाने के प्रति सहयोग देने के लिए शपथ दिलाई तथा विधायक हरविन्द्र कल्याण ने शेखपुरा जागीर में ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पीपीपी लागू होने के बाद प्रदेश में लगभग 19 लाख नए बीपीएल कार्ड बनाए गए है। घरौंडा हलके में भी लगभग 12 हजार 500 नए बीपीएल कार्ड बने है। उन्होंने कहा कि गरीब की कोई जाति नहीं होती, गरीब अपने आप में एक जाति है। सरकारी योजनाओं में आज हर गरीब को प्राथमिकता दी जा रही है। सभी बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला गैस कनैक्शन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित गरीब परिवारों के कल्याणार्थ चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
विधायक ने कहा कि देश व प्रदेश में पहले सरकार बनाने के लिए बड़े-बड़े नारे दिए जाते रहे है और इन्हीं नारों के दम पर सरकार बना ली जाती थी, बाद में इन नारों का कोई पहरा नहीं देता था। आज हर गांव में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी दस्तक दे रही है और मौके पर ही सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो रहा है। आज नारों को घरातल पर सार्थक करने का काम किया जा रहा है। यही व्यवस्था परिवर्तन है। विधायक ने कहा कि नौकरियों में पारदर्शिता भी सरकार द्वारा व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में बड़ा कार्य है।
विधायक ने घरौंडा हल्के के विकास कार्यों का ब्यौरा देतेे हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 70 से अधिक नई सडक़ें बनी हैं। 35 नए पुलों का निर्माण किया गया है। 5 नए स्वास्थ्य केन्द्र बने है और एक अन्य भी जल्द बनकर तैयार होगा। सडक़ों के चौड़ीकरण के कार्य से हल्के में उद्योगों को बढ़ावा मिला है। एक बड़ी आईटीआई हल्के को मिल चुकी है और हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नलवीपार गांव में मॉडर्न आईटीआई बनाने की घोषणा की है। एनसीसी एकेडमी की सौगात भी मिली है। मेडिकल विश्वविद्यालय भी निर्माणाधीन है। घरौंडा सब डिविजन और लगभग 100 करोड़ की लागत से मेरठ रोड को फॉर लेन भी सरकार की देन है। जल्द ही रिंग रोड भी हल्के की प्रगति का आधार बनेगा। मोहिदिनपुर में 1 करोड़ 50 लाख की लागत से बड़ा सामुदायिक केन्द्र बनाया जाएगा। नगला चौंक व गांव जम्मूखालां में भी बड़ा सामुदायिक केन्द्र बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। विधायक ने कहा कि जनता के सहयोग से विकास का यह पहिया भविष्य में भी ऐसे ही जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आमजन की आस्था का सम्मान व भारतीय संस्कृति का संरक्षण करने का काम कर रही है जिससे भावी पीढ़ी भारतीय संस्कृति से परिचित होगी और इसे आगे बढ़ाने में अपना सहयोग करेगी। विधायक ने आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत की परिकल्पना को सच करने व भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आगे बढ़ाकर 36वां विकसित देश बनाने में अपना सहयोग दें।
इन्हें मौके पर मिला आयुष्मान भारत कार्ड
गांव मोहिदीनपुर में दिलबाग, रेणु, कुलदीप, गुलशन व आशा को आयुष्मान भारत कार्ड दिया गया तथा गांव शेखपुरा जागीर में रामकुमार, लीला देवी, कविता रानी, सोनिया, गंगा देवी के मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
इन्हें मौके पर पेंशन का लाभ
इस मौके पर विधायक हरविन्द्र कल्याण द्वारा गांव मोहिदीनपुर में पप्पू, बबली व बलवंत को तथा शेखपुरा जागीर में रामपाल, मेम सिंह, बाला देवी को पेंशन प्रमाण पत्र दिए गए।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर समाजसेवी जोगिन्द्र राणा, सरपंच मोहिदिनपुर सुधीर सिंह, पूर्व सरपंच पंजू राम, सतीश भाटिया, सरपंच शेखपुरा बहादुर सिंह, पूर्व सरपंच हरिसिंह गिल, कमलजीत, निशांत राणा, शिवकुमार, सुंदर आर्य, दलेल आर्य, देवेन्द्र शर्मा, सतबीर, प्रताप, गौरव राणा सहित प्रशासन की ओर से तहसीलदार कृष्ण कुमार व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!