सीएम की फटकार के 150 दिन बाद जागा पंचकुला नगर निगम ,अब दावा सड़के होंगी गड्ढा मुक्त
जल्दी ही पंचकूला को गड्ढों भरी सड़क से मिल जाएगी मुक्ति
क्योंकि 200 करोड रूपये की लागत से पंचकूला की सभी सडकों का होगा कायाकल्प
औद्योगिक क्षेत्र की सडकें बनेगी कंक्रीट की, सोमवार से होगा कार्य शुरू
खबरी प्रशाद सिटी रिपोर्टर
पंचकूला, 1 मार्च पंचकूला की सभी सडकों का कायाकल्प होने जा रहा है। नगर निगम, पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण (पीएमडीए) और हरियााणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 200 करोड रूपये की लागत से सडकों के निर्माण और रिकारपेटिंग का कार्य किया जाएगा। इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सैक्टर- 2 स्थित सतलुत स्कूल के समीप सैक्टर- 2 की 16 किलोमीटर लंबी लगभग सभी सडकों के रिकारपेटिंग के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। नगर निगम द्वारा यह कार्य लगभग 2.28 करोड़ रूपये की लागत से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता भी उपस्थित थे।
गुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा पंचकूला में विकास कार्यो की झडी लगाई गई है वह धरातल पर प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रही है। कल ही नगर निगम द्वारा वितिय वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 255 करोड रूपये का बजट पास किया गया है जिससे पंचकूला के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम, पीएमडीए और हरियााणा शहरी विकास प्राधिकरण की सभी सडकों की आवश्यकता अनुसार रिकारपेटिंग की जा रही है। इसी कड़ीं में सैक्टर- 2 में सडकों की रिकारपेटिंग का कार्य आज से शुरू हुआ है। आने वाले दिनों में प्रतिदिन किसी न किसी सडक का निर्माण या रिकारपंेटिंग के कार्य की शुरूआत की जाएगी। उनका प्रयास है कि पंचकूला में किसी भी सडक पर गडढे की समस्या न रहे और लोगों की आवाजाही सुगम हो। विधानासभा अध्यक्ष ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र पंचकूला की सभी सड़कों को कंक्रीट का बनाया जाएगा ताकि भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से सडकों को नुकसान न हो। यह कार्य आगामी सोमवार से प्रांरभ होने जा रहा है। गुप्ता ने कहा कि उन्होने निर्देश दिए है कि सडकों के निर्माण और रिकारपंेटिंग के कार्य में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग किया जाए। उन्होने स्पष्ट किया कि विकास कार्यो में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नही किया जाएगा।
15 सितंबर को खुद मुख्यमंत्री ने कहा था पंचकूला की सड़के गड्ढों भरी
बीते साल 15 सितंबर को खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जन संवाद कार्यक्रम में यह माना था कि पंचकूला के सड़कों की हालत खराब है । तब उन्होंने अधिकारियों से पूछा था कि सड़के कितने दिन में सही हो जाएगी । तब अधिकारियों ने 1 महीने का वक्त मांगा था मगर शायद टेंडर वगैरा की प्रक्रिया में वक्त कुछ ज्यादा ही लग गया इसलिए यह काम अब मार्च महीने से शुरू होने जा रहा है उम्मीद की जानी चाहिए की जल्दी ही पंचकूला की सड़के गड्ढा मुक्त हो जाएगी जैसा की दावा किया गया है ।
उम्मीद की जानी चाहिए कि पंचकूला की सड़कों के लिए जो 200 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं वह ईमानदारी से खर्च किए जाएंगे तभी पंचकूला के सदके गड्ढा मुक्त हो पाएंगे । वरना कागजों में तो गड्ढा मुक्त हो ही जाएगी ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!