वर्तमान विधायक चंद्रमोहन की कुर्सी पर बैठे पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता !
पंचकूला में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सीट को लेकर चर्चा
पंचकूला में 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान एक रोचक दृश्य सामने आया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, अपनी निर्धारित सीट पर न बैठकर पंचकूला के मौजूदा विधायक चंद्रमोहन की आरक्षित सीट पर बैठे नजर आए।
मिली जानकारी के अनुसार, विधायक चंद्रमोहन इस समय देश से बाहर हैं। प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम में प्रत्येक जनप्रतिनिधि की सीट निर्धारित की जाती है, और इस बार भी उनके नाम की कुर्सी लगाई गई थी। नियमों के मुताबिक, उनकी अनुपस्थिति में वह सीट खाली रहनी चाहिए थी, लेकिन इस बार उस पर ज्ञानचंद गुप्ता बैठे पाए गए।
आपको बता दे कार्यक्रम में विधायक चंद्र मोहन के बगल में कुलभूषण गोयल की कुर्सी लगाई गई थी ज्ञानचंद गुप्ता मेयर के बगल में ही बैठे हुए नजर आए ।




यह घटना कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!