माता की चौकी 13 अप्रैल शनिवार को , गुरु नानक एनक्लेव मार्केट ढकोली में होगा माता का जागरण
नवरात्र में जगह-जगह पर दुर्गा माता के जागरण हो रहे हैं उसी कड़ी में जीरकपुर के ढकोली में स्थित गुरु नानक मार्केट में शनिवार 13 अप्रैल को माता का जागरण किया जा रहा है ।
यह कार्यक्रम 13 अप्रैल शनिवार शाम को 8:00 बजे ज्योति प्रचंड के साथ शुरू होगा । माता को भोग लगाया जाएगा आरती होगी और प्रसाद रात में 12:30 बजे वितरित किया जाएगा ।
कार्यक्रम का आयोजन श्री बालाजी मिलन परिवार ढकोली के द्वारा किया जा रहा है । कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी को माता रानी के जागरण में पहुंचने के लिए निमंत्रण दिया है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!