तोशाम में गेट स्वास्थ्य संगठन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 110 यूनिट रक्तदान
स्थानीय पंचायत भवन में रविवार को विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में गेट स्वास्थ्य संगठन ढाणी माहू द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान करीबन 110 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जिसमें एकमात्र महिला रक्तदाता गांव सागवान से कांता देवी भी शामिल थी। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बीएलजेएस महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर अश्विनी कुमार तथा पीएनबी बैंक रोहतक शाखा के सीनियर मैनेजर कमल किशोर ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। वहीं शिविर में अधिवक्ता अजय सभरवाल ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस दौरान मंच संचालन पूर्व पंच डॉक्टर विष्णु दत्त शास्त्री ने किया। शिविर के दौरान बीडीसी प्रतिनिधि उमेद सिंह सहारण, रक्तदान में शतक लगा चुके रक्तवीर राजेश डूडेजा, गांव ढाणी माहू के सरपंच रणबीर बड़सरा, गांव जैनावास के सरपंच रमेश झांझड़ीया, तोशाम के सरपंच प्रतिनिधि विजय तंवर, पत्रकार दीपक माहेश्वरी, संदीप पंघाल, जोगेंद्र छपार, अजय दूल्हेड़ी तथा मास्टर जयकुमार नाफरिया ने बतौर अतिथि शिरकत की। आए हुए अतिथियों को समारोह आयोजक अधिवक्ता पूजा ढाणी माहू, अधिवक्ता मुकेश कुमारी, कुलदीप सहारण, धर्मेंद्र दूहन, मोहित, प्रवीण सहारण आदि ने फूल-माला पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस दौरान आए हुए अतिथियों ने कहा कि रक्तदान महादान इसलिए माना गया है क्योंकि हमारे द्वारा दान किए गए रक्त से किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है और हमारे रक्तदान से किसी को जीवन दान मिलना सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि हम फैक्ट्रीयों में अनेक वस्तुओं का निर्माण कर सकते हैं लेकिन रक्त का निर्माण सिर्फ मानव शरीर में ही हो सकता है। अत: मानव के द्वारा मानव सेवा के लिए रक्तदान करना सबसे बड़ा दान है। उनका कहना था कि इस तरह के विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए गांव ढाणी माहू का गेट स्वास्थ्य संगठन बधाई का पात्र है। जोकि मानव सेवा के लिए समय-समय पर अनेक बार रक्तदान सिविल आयोजित करवा चुका है गेट स्वास्थ्य संगठन कि यह मुहिम काबिले तारीफ है। इस दौरान शिविर के प्रारंभ से ही युवाओं में काफी जोश दिखाई दिया और रक्तदान करने के लिए युवाओं की लंबी लाइन लग गई। जिससे शिविर में करीबन 110 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर के दौरान यह रक्त कैंसर पीड़ितों के लिए रक्त शिविर टीम एम्स कैंसर बाढ़सा झज्जर ने डॉ. दीप्ति रंजन के नेतृत्व में एकत्रित किया। इस दौरान रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान आए हुए अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अनुराज मिताथल, पुरुषोत्तम डाडम, संदीप गुर्जर सागवान, संकेत झूलली, कोच समुद्र पंघाल, सोनू ढाणी माहू, संजय ढाणी माहू, नवीन मीरान, मास्टर प्रवीण भेरा, मनोज नैन, जयभगवान, मास्टर अनिल ढाणी माहू आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!