पंचकूला अग्रवाल सभा में 10 साल से चुनाव न होने को लेकर समाज के लोगों में आक्रोश
समाज में बदलाव की मांग, व्हाट्सएप ग्रुप में बढ़ी चुनाव की चर्चा
पंचकूला
पंचकूला अग्रवाल समाज के लोग लंबे समय से अपने संगठन में चुनाव न होने और नए सदस्य न लेने को लेकर परेशान हैं। पिछले 10 वर्षों से सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल सभा में चुनाव नहीं कराए गए हैं और एड हॉक कमेटी के द्वारा लगातार चुनाव में देरी की जा रही है। अग्रवाल समाज के बहुत ही विश्वसनीय सूत्र ने खबरी प्रशाद अखबार से बात करते हुए बताया कि इस मुद्दे को लेकर समाज के कुछ सक्रिय सदस्यों ने हाल ही में एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अपनी आवाज उठाई थी ।
पर जैसे ही इस नए ग्रुप में चुनाव करवाने और नए मेंबर्स को जोड़ने की मांग तेज हुई, तो कुछ लोगों ने इसे रोकने के लिए केवल एडमिन को ही मैसेज पोस्ट करने की अनुमति दे दी, जिससे समाज के अन्य लोगों की आवाज़ दब गई।
समाज के लोगों का कहना है कि 10 सालों से चुनाव न होने से समाज में असंतोष बढ़ रहा है और एड हॉक कमेटी ने हर बार चुनाव में देरी के लिए कोई न कोई बहाना बना लिया है। रजिस्ट्रार ऑफ एंड को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए एड हॉक कमेटी को नोटिस जारी करना चाहिए और नई कमेटी गठित करने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
इसके अलावा, समाज के लोग चुनाव से पहले जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) में बदलाव कर नए मेंबर्स को जोड़ने की मांग भी कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि जब तक कुछ लोग चौधर की कुर्सी पर बने रहना चाहते हैं, तब तक इस बदलाव की राह में रुकावटें बनी रहेंगी।
नाम न छापने की शर्त पर समाज के कुछ लोगों का कहना है कि यह स्थिति स्वार्थ की वजह से उत्पन्न हुई है, जहां कुछ लोग अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए समाज के विकास में रुकावट डाल रहे हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!