अगर होगी इन सीटों पर एक वोट से हार जीत तो इन नेताओं को दुखेगा अपना ही वोट क्योंकि ,
हरियाणा में कई प्रत्याशी खुद के लिए ही नहीं डाल पाएं वोट
इस लिस्ट में मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं का का नाम शामिल
खबरी प्रशाद चंडीगढ़
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही हरियाणा के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे सभी पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया । वहीं, कई प्रत्याशी ऐसे भी रहे जो खुद अपने लिए ही मतदान नहीं कर पाएं । प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे कईं प्रत्याशी ऐसे रहे , जिस लोकसभा क्षेत्र से वह चुनाव लड़ रहे थे , वहां उनका वोट ही नहीं था । इनमें हिसार लोकसभा सीट सबसे दिलचस्प है। यहां चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रत्याशियों में से किसी की भी वोट इस लोकसभा क्षेत्र में नहीं था । हिसार से बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला और जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला की वोट सिरसा लोकसभा में तो कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश का वोट कुरुक्षेत्र के कलायत में था ।
मुख्यमंत्री भी नहीं डाल पाएं अपने लिए वोट
करनाल विधानसभा से उपचुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी अपने लिए वोट नहीं कर पाएं । भले ही उन्होंने करनाल के प्रेम नगर में अपना अस्थाई आशियाना बना लिया हो, लेकिन उनकी वोट नारायणगढ़ के मिर्जापुर गांव में थी । इसी प्रकार करनाल लोकसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिव्यांशु बुद्धिराजा की वोट सोनीपत हलके में थी ।
सबसे अमीर प्रत्याशी भी अपने लिए नहीं डाल पाए वोट
कुरुक्षेत्र लोकसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे छठवें चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी नवीन जिंदल की वोट हिसार लोकसभा में होने की वजह से वह भी अपना वोट अपने लिए नहीं डाल पाए । इसी प्रकार यहां से I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता की वोट नई दिल्ली में थी जबकि इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला की वोट सिरसा में थी । सोनीपत लोकसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी का वोट हरिद्वार में था ।
राज बब्बर यूपी के वोटर
गुरुग्राम से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे राज बब्बर भी खुद के लिए वोट नहीं डाल पाएं , क्योंकि उनका वोट युपी में है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!