विधानसभा परिसर पर वानर सेना का कब्जा
विधायकों के आवागमन के लिए बने राह पर भी कब्जे
“चंडीगढ़ /
पहाड़ों की तलहटी में बसे चंडीगढ़ में हरियाणा व पंजाब के संयुक्त विधानसभा क्षेत्र के विशाल परिसर में वानर सेना का आधिपत्य हो गया है। मौसम परिवर्तन होने के चलते विधानसभा के क्षेत्र के आसपास खुले परिसर में जगह-जगह वानर सेना देखी जा सकती है। आजकल छुट्टियों का सीजन है और विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारी भी अवकाश पर हैं। आम लोगों का आवागमन कम होने के कारण यहां पर वानर सेना अटखेलियां करती देखी जा सकती है।
विधानसभा परिसर के खुले क्षेत्र के साथ ही वानर सेना ने वहां आमजन और विधायकों के आवागमन के लिए बने राह पर अपना कब्जा जमा लिया है। इतना ही नहीं विधानसभा में विधायक और मंत्रियों के पैदल आवाजाही के लिए बने मार्ग पर भी वानर सेना आसानी से दिखाई दे जाती है। फिलहाल अवकाश होने के कारण विधानसभा में लोगों की आवाजाही ना के समान है, लेकिन यहां पर सवाल यह उठता है कि एकाएक इतनी भारी संख्या में वानर सेना विधानसभा के समीप तक कैसे पहुंच गई, क्योंकि यहां पर सुरक्षा के लिए लिहाज से हर समय कर्मचारी तैनात रहते हैं।”
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!