दो आरटीआई में दो अलग-अलग मिले जवाब, जिम्मेदार अधिकारी मौन
रायपुर रानी, देवेन्द्र बाजवा: आरटीआई से बड़े-बड़े घोटालों का खुलासा हुआ है।सरकार ने 2005 में सरकारी विभागों के कामों में पारदर्शिता लाने को यह एक्ट लागू किया था।लेकिन ज्यादातर देखने में आता है कि आरटीआई में अधिकारी गोल-मोल व आधी अधूरी जानकारी देकर कर्तव्यों से इतिश्री करना चाहते हैं।ऐसा ही एक मामला ब्लॉक रायपुररानी में दो व्यक्तियों द्वारा बीड़ीपीओं कार्यालय से मांगी गई जानकारी में सामने आया है।जानकारी के अनुसार सुरेशपाल,देवेन्द्र सिंह नामक दो व्यक्तियों ने ग्राम पंचायत रायपुररानी से करवाए गए विकास कार्यों की कुछ जानकारियां मांगी थी।बीड़ीपीओं कार्यालय ने इन दोनों ही मामलों में अपना बचाव करते हुए गोलमोल से जवाब दिए। एक व्यक्ति को तो यह जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत रायपुररानी ने देहरादून पंचकुला के स्टेट हाईवे पर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए।जबकि दूसरे को यह बताया कि ग्राम पंचायत रायपुररानी ने स्टेट हाईवे पर स्पीड ब्रेकर तो लगाए है।लेकिन इसके संबंध में उनके पास कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नही है।जानकारी से साफ जाहिर हो रहा है कि पंचायत अलग अलग जवाब देकर कुछ जानकारी (घोटाला सहित) छुपा रही है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!