एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार बदचलन थी मेरठ हत्याकांड वाली मुस्कान रस्तोगी
ये है वो सौरभ राजपूत जिसकी हत्या उसकी ही पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर कर दी। मुस्कान और साहिल कितने शातिर बन रहे थे इसका खुलासा इस व्हाट्सएप चैट से होता है। ये सौरभ राजपूत के नंबर से उनकी बहन को भेजे गए मैसेज हैं। सौरभ की बहन चिंकी को उनके नंबर से ये मैसेजेस मुस्कान व साहिल ने सौरभ की हत्या के बाद भेजे थे। मैसेज में सौरभ के नंबर के ज़रिए उनकी बहन चिंकी से पूछा गया कि क्या वो होली पर मेरठ में ही रहेंगी? बहन ने कहा कि हां वो मेरठ में ही रहेंगी। तब साहिल और मुस्कान ने उन्हें मैसेज किया कि मैं तो बाहर हूं। होली के बाद वापस आऊंगा। यानि सौरभ की बहन समझ रही थी कि उनका भाई उन्हें मैसेज करके कह रहा है कि वो बाहर है, होली के बाद आएगा। बहन को पता भी नहीं था कि उसके भाई की तो हत्या भी की जा चुकी है।
सौरभ की बहन चिंकी को ये तो पता था कि वो लंदन से लौट चुके हैं। मगर मुस्कान व साहिल ने बड़े शातिराना अंदाज़ में मैसेज करके बहन को बताया कि वो तो बाहर है। बहन ने व्हाट्सएप पर ही पूछा कि क्या अपनी बेटी को भी साथ ले गए हो? जवाब मिला कि मैं जहां हूं वहां बहुत ठंड है। माइनस में टैंपरेचर है। इसलिए बेटी को यहां नहीं लाया। फिर होली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान हुआ। होली के अगले दिन, यानि 15 मार्च को सौरभ की बहन ने फिसे से उन्हें व्हाटसएप मैसेज किया और पूछा कि कब तक लौटोगे? जवाब मिला कि पार्टी की प्लानिंग है। देर लग सकती है। पता नहीं कब तक लौटना हो। बहन ने अगले दिन, 16 मार्च को व्हाट्सएप कॉल किया। कोई जवाब नहीं मिला। कई कॉल किए मगर कॉल रिसीव नहीं हुए।(होते ही कैसे।)
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ राजपूत को मुस्कान व साहिल शुक्ला के संबंधों के बारे में जानकारी 2019 में हो गई थी। मुस्कान साहिल को अपना दोस्त बताती थी। मगर सौरभ ने कुछ ऐसा देखा था जिससे उसे पता चल गया था कि साहिल के। बारे में मुस्कान झूठ बोल रही है। सौरभ तब मुस्कान से तलाक लेने के बारे में भी विचार करने लगे थे। मगर अपनी बेटी की वजह से शांत बैठ गए। सौरभ के सास-ससुर यानि मुस्कान के माता-पिता अपनी बेटी की करतूत से बहुत दुखी हैं। क्योंकि उन्हें पता है कि सौरभ बहुत अच्छा लड़का था। उनकी बेटी ही बदलचलन और खराब है। वो अपनी बेटी को फांसी की सज़ा दिलाना चाहते हैं। बेचारों पर क्या गुज़र रही होगी कि उन्हें अपनी बेटी की करतूतों पर शर्मिंदा होना पड़ रहा है। #saurabhrajput #muskanrastogi #sahilshukla
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!