पॉलिटिकल ड्रामा : कुर्सी का खेल मेयर चुनाव पोस्टपोन्ड क्योंकि अचानक प्रिजिडिंग ऑफिसर की तबियत खराब
चंडीगढ़ नगर निगम में आज एक बार फिर जबरदस्त पॉलिटिकल ड्रामा हुआ । चंडीगढ़ में आज मेयर के चुनाव होने थे जिसके लिए कल रात नगर निगम चंडीगढ़ की तरफ से ऑफीशियली मैसेज जारी कर दिए गए थे । मगर खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नगर निगम चंडीगढ़ के आसपास का एरिया आज पुलिस ने सील कर रखा था लगभग 300 मीटर पहले ही मीडिया कर्मियों की गाड़ियों तक को रोक दिया गया था । आप के पार्षद , कांग्रेस के पार्षद एवं दोनों दलों के नेताओं के साथ धक्का मुक्की भी हुई । बताया गया कि प्रेजेंटिंग ऑफिसर की तबीयत अचानक खराब हो गई है जिसकी वजह से नगर निगम मेयर चुनाव आज नहीं कराई जा रहे हैं । मगर यह नहीं बताया गया कि आखिर चुनाव कराए कब जाएंगे ।
कांग्रेस नेता पवन बंसल ने आरोप लगाया कि हमारे पास नंबर पूरे हैं बहुमत से ज्यादा है जिसकी वजह से भाजपा डर गई है और इसलिए चुनाव से भाग रही है । पवन बंसल ने कहा निगम में आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ एक साजिश के तहत चुनाव अधिकारियों को बीमार कर दिया गया है ।
आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा बोले भाजपा के पास बहुमत नहीं है वह चुनाव रद्द करना चाहती है । पहली बार इंडिया गठबंधन का यह चुनाव था और इंडिया गठबंधन चुनाव को जीतने जा रहा था । इसी को देखकर पूरी बीजेपी बीमार हो गई है भाजपा की हालत उसे बच्चे जैसी हो गई है जो गली में मैच खेलते वक्त आउट हो जाए तो अपना बल्ला लेकर वहां से चला जाता है ।
धक्का मुक्की की यह अनकट वीडियो आप हमारे फेसबुक पेज पर और यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं ।
हाई कोर्ट पहुंची आप पार्टी
दोपहर लगभग 11:30 बजे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवश्यक पहुंचे और वहां पर मीटिंग हुई मीटिंग में फैसला हुआ कि हाई कोर्ट में पिटीशन लगाकर आज ही चुनाव की मांग की जाएगी ।
वही इस सारे मामले को लेकर भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र बबला ने कहा कि जिस तरीके के आप हमारे ऊपर लगाए जा रहे हैं हमें तो शक है कि यह आम आदमी पार्टी की ही साजिश हो सकती है क्योंकि सारे अफसर पंजाब के हैं और पंजाब सरकार के सारे पर ही चुनाव डाले गए हैं और सारा दोस हम पर मढ़ा जा रहा है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!